पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2012

मनोहर लाल हर्ष की काव्य पुस्तक ‘मूषक पुराण‘


जयपुर। राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर हास्य-व्यंग्य रचनाकार एवं चित्रकार मनोहर लाल हर्ष ‘कविहृदय‘ ने भेंट की और उन्हें अपनी हास्य-व्यंग्य  विधा की काव्य पुस्तक ‘मूषक पुराण‘ की प्रति भेंट की। बीकानेर के कविहृदय मनोहर लाल हर्ष ने ‘मूषक पुराण‘ में सामाजिक विषमताओं पर हास्य रस की फुहार के साथ व्यंग्य करते हुए 85 कविताओं की रचना की है, साथ ही उन्होंने इसके कवर सहित इसमें प्रकाशित रंगीन चित्रों को भी स्वयं बनाया है। हर्ष ने मूल रूप से 44 वर्षों पूर्व इस हास्य-व्यंग्य की रचना की। उन्होंने इसके बाद 2007 में अपने हनुमानगढ़ और 2011 में जयपुर प्रवास के दौरान लिखी रचनाओं को ‘मूषक पुराण‘ में शामिल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: